Saraswati Devi Dhandhada
प्रसिद्ध लोक व मांड गायिका श्रीमती सरस्वती देवी धांधङा का जन्म 1957 में उदयपुर हुआ। उन्होनें शास्त्रीय संगीत (गायन) में विशारद किया है । वह अव्यावसायिक गायिका हैं और आकाशवाणी व दूरदर्शन में 25 वर्षों से निरंतर गायन करती हैं उन्होंने राज्सथानी फिल्म बाई चाली सासरिये,रमकुड़ी झमकुडी,दादोसा री लाडली,जोग संजोग.बाई रा भाग, बालम थारी चूदंडी,बिदंणी व हिन्दी फिल्म जुबेदा में पार्श्वगायन किया।