Sanjay Raizada
संजय रायजादा सुगम संगीत (गीत ,गज़ल व भजन) गायन में एक जाना पहचाना हस्ताक्षर हैl संजय ने संगीत की शिक्षा योग्य गुरू श्री राजीव भट्ट और उस्ताद अहमद हुसैन व मोहम्मद हुसैन से प्राप्त की है । आपने “अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लि.” (ABCL)के लिए भी गायन किया है ।
ज़ी टीवी के प्रसिध्द कार्यक्रम”सा रे गा मा” में भी आपने अपनी प्रभावी उपस्तिथी दर्ज की है । अभी हाल ही में राजस्थानी फिल्म “म्हारो गोविंद” में संगीत निर्देशन ( डा. गौरव जैन के साथ) और पार्श्व गायन किया है ।संजय के T series , Tipps और वीणा कम्पनियों से 60 से अधिक एल्बम जारी हो चुके हैं ।
“संस्कार” व “आस्था” चैनल के लिए *” सरल रामायण “व भजनों का गायन कर चुके हैं । संजय आकाशवाणी व दूरदर्शन से उच्च श्रेणी में अनुमोदित गायक हैं। विगत में आप राजस्थान बैंक और ICICI बैंक में कार्यरत रहे ।