Pt. Gopal Khinchi
राजस्थान के विख्यात मांड गायक व रेडियो आकाशवाणी के ‘ ए ‘ ग्रेड कलाकार पंडित गोपाल जी खींची आप किसी परिचय के मोहताज नहीं है ।
*आपने संगीत में तबला वादन की प्रारंभिक शिक्षा अपने बड़े भ्राता डॉ. ईश्वर सिंह खींची ( आगरा ) से ली । उसके बाद आपने प्रख्यात तबला नवाज़ उस्ताद हिदायत खान साब ( मुम्बई ) से ली । आपने गायन की शिक्षा महान शख्सियत एवम मांड गायक पंडित चिरंजी लाल जी तँवर , शमसुद्दीन जी ( गायन ) और बनारसी बाबू से गायन की शिक्षा ली ।
*आपने गुलाबी नगर जयपुर का नाम कई देशों में किया है । आपने कई देशों में अपनी कला का प्रदर्शन किया है जैसे कि अमेरिका , फ्रांस , पेरिस , लंदन , इटली , जर्मनी , स्विट्जरलैंड , हॉलेंड, हांगकांग , सिंगापुर और दुबई आदि ।
*अहमदाबाद में होने वाले सबसे बड़े कॉन्सर्ट “सप्तक” में दुनिया भर के कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं , उस कॉन्सर्ट में पंडित भवानी शंकर जी ( पखावज ), उस्ताद सुल्तान खान साब ( सारंगी ) , साबिर खान ( सारंगी ), फजल कुरेशी ( तबला) इन सभी कलाकारों के साथ आपने अपनी प्रस्तुति दी ।
*दिल्ली में “अमीर खुसरो ” कॉन्सर्ट में आपने अपनी प्रस्तुति दी ।\
*पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल जी के साथ आपने बेंगलुरु में प्रस्तुति दी ।
*भजन सम्राट अनूप जलोटा जी के साथ आपने ढोलक संगत की ।
*प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर जी की शादी में आप ने प्रस्तुति दी ।
*टीवी सीरियल के नायक मुकेश खन्ना जी के साथ आप ने प्रस्तुति दी ।
*मशहूर डांस डायरेक्टर , कोरियोग्राफर सरोज खान जी व फ़िल्म की सबसे अच्छी नृत्यांगना व प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ आपने गाने की प्रस्तुति दी ।