Gaurav and Deepshikha Jain
डॉ गौरव-दीपशिखा जैन गायक युगल के रूप में संगीत क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखते हैं। गौरव का जन्म जयपुर में हुआ। संगीत शिक्षा पण्डित आलोक भट्ट तथा राज.विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में ग्रहण की।गौरव, विश्व विख्यात संगीतकार ए आर रहमान के साथ मंच पर प्रस्तुति दे चुके हैं,ज़ी टी वी के प्रसिद्ध सा रे ग म कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर का पुरस्कार प्रापर किया साथ ही वी चैनल के सुपर सिंगर में देश के सर्वश्रेष्ठ 10 गायकों में स्थान बनाया। संगीत में पी एच डी हैं,वर्तमान में जयपुर के राजस्थान संगीत संस्थान में संगीत के व्याख्याता हैं। गौरव कई फिल्मों ,टी वी सीरियल और एलबम्स में अपनी आवाज़ दे चुके हैं। इनकी जीवन संगिनी दीपशिखा जैन भी एक कुशल गायिका हैं। सोनी टी वी के फेम गुरुकुल कार्यक्रम से देश भर में पहचान बनाने वाली दीपशिखा ने भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है । इन दोनों ने भारत के अतिरिक्त अनेक देशों में अपनी प्रस्तुतियां दी हैं तथा दोनों ही आकाशवाणी व दूरदर्शन के नियमित कलाकार हैं।