Devvrat Bhatt
देवव्रत भट्ट जयपुर घराने के एक युवा और उभरते हुए सितारे हैं। शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत पर बराबर पकड़ रखने वाले देवव्रत ने स्वमं को एक उत्कृष्ठ संगीतकार और गायक के रूप में स्थापित किया है। देवव्रत पेशे से बैंकर भी हैं । देवव्रत को कई राष्ट्रीय मंचों पर बहुत सराहा गया है। युवाओं के बीच इनकी लोकप्रियता का अंदाज़ा इनकी सोशल मीडिया पर पहुँच को देखकर ही लगाया जा सकता है। देवव्रत और भव्य ने साथ में कई गीत और ग़ज़लें तैयार की हैं। इनके पिछले गाने “राम-रावण” को यूट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। देवव्रत के साथ तबले पर उनके पिता व गुरु पं. हेमंत भट्ट अाैर हारमाेनियम पर उनके ताऊ पं. राजीव भट्ट ने संगत की।