Deu Khan Manganiyar

राजस्थान राज्य के पश्चिम में स्थित बाड़मेर जिले के बीसुकल्ला गांव निवासी लोक कलाकार गायक देऊखान मांगणियार है ये मांगणियार जाति से है जिनका परंपरागत काम गाना बजाना लोक संगीत ही है लोक संगीत विरासत में मिली!इन्होंने लोक संगीत गायन की तालीम अपने वालिद उस्ताद मुल्तान खान व ताऊ जी उस्ताद मरहूम चानन खान से ली! ये लोक गीतो/भजनों के साथ साथ सूफी भी गाते है खासकर जांगड़ा शैली (पुरानी ठोस वजनदार लोक गायकी) गाते है

इनको वर्ष 2019 में माननीय श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान के कर कमलों द्वारा एक्सीलेंट परफॉर्मेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया व राजस्थान गणगौर फेस्टिवल में पर्यटन विभाग राजस्थान के उपनिदेशक श्री उपेंद्र सिंह जी शेखावत द्वारा राइजिंग पैशन आर्ट एंड कल्चर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है इनको सुप्रसिद्ध गायिका व राजस्थान की आशा भोसले श्रीमती वीणा जी मोदानी, व प्रसिद्ध राजस्थानी गायिका बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर श्रीमती रजनीगंधा जी शेखावत, व इंडियन आइडल बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर देवेंद्र पाल सिंह के साथ एक ही मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने का मौका मिला ! के साथ साथ कई बड़े मंचो पर प्रस्तुति देने के अवसर मिले!

Media Coverage

Audience Comments